महकी-महकी सी है वादियों की सबा
शौक़ से आ के इसका मज़ा लीजिए
बन गई मैं ग़ज़ल आपके सामने
चाहे जैसे मुझे गुनगुना लीजिए
मय को पीकर अगर दिल मचलने लगे
अपना दिलबर हमें फिर बना लीजिए
ये बहारों का रँग, हुस्न की तिश्नगी
प्यास नज़रों की अपनी बुझा लीजिए
मैं बियाबां में हूँ ख़ुशनुमा इक कली
मुझको जैसे जहाँ हो सजा लीजिए
कल तलक़ आरज़ूएँ तो ‘बदनाम’ थीं
वस्ल की शाम है दिल लुटा लीजिए
(गुरूसहाय भटनागर बदनाम)
मैं बियाबां में हूँ ख़ुशनुमा इक कली
जवाब देंहटाएंमुझको जैसे जहाँ हो सजा लीजिए
बहुत उम्दा गजल
new postकिस्मत कहे या ........
New post: शिशु
सुन्दर ग़ज़ल
जवाब देंहटाएं