यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 25 नवंबर 2013

"मौन मत रहा कीजिए" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)

कुछ सुना कीजिए, कुछ कहा कीजिए!
मौन इतना कभी मत रहा कीजिए!!

गम को मिल-बाँटकर, बोझ हल्का करो,
बात पर बेहिचक तप्सरा कीजिए!

जिन्दगी एक मुश्किल भरा फलसफा,
प्यार से दिल लगाकर पढ़ा कीजिए!

मुद्दतों बाद गुलशन में गुल हैं खिले,
देख कर के बगीचा हँसा कीजिए!

दिल नहीं कम है दैरो-हरम से प्रिये!
रोज ही इसमें आते रहा कीजिए!

गैर तुम भी नहींगैर हम भी नही,
चाँद को बादलों से रिहा कीजिए!

"रूप" थोड़े ही दिन का तो मेहमान है,
शीत-गर्मी भी कुछ तो सहा कीजिए!

3 टिप्‍पणियां:

  1. चाँद को बादलों से रिहा कीजिए!....वाह..क्या बात है शास्त्रीजी.....क्या कहने....

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह !!!
    बहुत सुंदर रचना
    बधाई ------

    आग्रह है--
    आशाओं की डिभरी ----------

    जवाब देंहटाएं
  3. शुभ संध्या ! मन की ग्रंथि खोलने वाली इस गज़ल हेतु साधुवाद !

    जवाब देंहटाएं

फ़ॉलोअर

मेरे द्वारा की गयी पुस्तक समीक्षा--डॉ.श्याम गुप्त

  मेरे द्वारा की गयी पुस्तक समीक्षा-- ============ मेरे गीत-संकलन गीत बन कर ढल रहा हूं की डा श्याम बाबू गुप्त जी लखनऊ द्वारा समीक्षा आज उ...