यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 10 सितंबर 2013

सीने की खातिर आये फिर-रविकर

लाल रसीले होंठों से, आकर फरमान सुनाये फिर । 

नैन नशीले नीले ने, नाहक नुकसान कराये फिर । 

चोट लगाये सीने पे, फट गया कलेजा चूर हुआ-

हाथ हठीले धागा ले, सीने की खातिर आये फिर ॥ 

2 टिप्‍पणियां:

फ़ॉलोअर

मेरे द्वारा की गयी पुस्तक समीक्षा--डॉ.श्याम गुप्त

  मेरे द्वारा की गयी पुस्तक समीक्षा-- ============ मेरे गीत-संकलन गीत बन कर ढल रहा हूं की डा श्याम बाबू गुप्त जी लखनऊ द्वारा समीक्षा आज उ...