यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 15 जून 2014

“हम उस माँ को करते प्यार!” (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')

तस्वीर
जिसने दिया हमें आकार!
हम उस माँ को करते प्यार!

पीड़ा को सहकर जिसने दुनिया में हमें उतारा,
माता को अपना शिशु सबसे ज्यादा होता प्यारा,
कोटि-कोटि माँ का आभार!
हम उस माँ को करते प्यार!!

ममता के जल से धो-धोकर जिसने हमें सँवारा,
कदम-कदम पर जिस माता ने हमको दिया सहारा,
जननी का हम पर उपकार!
हम उस माँ को करते प्यार!!

1 टिप्पणी:

फ़ॉलोअर

दोहे "गुरू पूर्णिमा" (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक') --

 दोहे "गुरू पूर्णिमा" (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक') -- चलो गुरू के द्वार पर, गुरु का धाम विराट। गुरू शिष्य के खोलता, सार...